Thursday, September 2, 2010

हथियारों की खोज इंसानियत की भलाई के लिए की गई थी,
लेकिन आज उनका इस्तेमाल इंसानियत को ख़त्म करने के लिए किया जा रहा है.
तो बताइए इसमें हथियारों का क्या दोष ?
नेटवर्क मार्केटिंग की खोज इंसानियत की भलाई के लिए की गई थी,
लेकिन आज नेटवर्क मार्केटिंग के तत्वों को ताक पर रखकर इसका  इस्तेमाल,  कुछ लोग अपनी लालच के लिए कर रहे है.
तो बताइए इसमें नेटवर्क मार्केटिंग का क्या दोष ?

आम आदमी को खास बनने का एक खास तरीका नेटवर्क.

1 comment: