Thursday, September 2, 2010

बहोत बार हमें ऐसे लगता है की कोई एक्टिव, ज्यादा पहेचान रखनेवाला व्यक्ति अगर हमारे नेटवर्क में जुड़ जायेगा तो हमारा बिज़नस बहोत बढेगा. लेकिन ऐसा नहीं है.......

सतीश पंडितजी का बिज़नस बड़ी तेजी से बढ़ने का एक प्रमुख कारण है --- उनकी गुडविल.

हमें लगता है की कोई सांसद या इस तरह का कोई व्यक्ति हमारे साथ आ जाये तो बहोत सरे लोग हमारे नेटवर्क में आ जायेंगे.

ऐसा हो सकता है, बशर्ते, उस सांसद की गुडविल मार्केट में हो.

यह बिज़नस गुडविल का बिज़नस है.
एक आम आदमी जिसकी मार्केट में न तो गुडविल है, और नहीं ब्याडविल, बहोत ही तेजी से अपनी गुडविल मार्केट बना सकता है.
लेकिन जिसकी मार्केट में ब्याडविल है, फिर वह कितना भी जाना पहेचाना क्यों न हो लोग उसके साथ नहीं आयेंगे.

इस बिज़नस में, सीधे और सच्चे लोगो के लिए बड़ा सुनहरा भविष्य है.
कपटी, बेईमान लोग, इस बिज़नस में आयेंगे जरुर, लेकिन टिकेंगे नहीं.

No comments:

Post a Comment