Tuesday, September 7, 2010

इक विचार,
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में मेरे ऊपर वाले व्यक्ति को मेरा फायदा होता है, इसलिए मै नहीं करूँगा.

क्या आपको पता है, की बड़ी बड़ी कंपनिया, फिर नाम कोई भी हो, इनकी नजर में आपकी फॅमिली एक यूनिट है.
२०० साल से एक एक्स वाई जेड कंपनी मार्केट में है, उस कंपनी के मालिक की आठवी  पीढ़ी आपसे हर महीने ५०० रुपये निकाल लेती है, इस बात से आपको कोई परेशानी नहीं है, लेकिन आपका इक भाई बंधू आपके सामने एक बिज़नस अपोर्चुनिटी लेकर आया है, उसे कुछ फायदा न हो जाये इस बात से आपको परेशानी है.

No comments:

Post a Comment