आप आर सी एम ज्वाइन नहीं करना चाहते............ क्यों?
१ आपको शायद डर लगता है, असफलता से.
लेकिन जरा सोचिये, दुनिया में बड़ी बड़ी सफलताये सिर्फ उन्ही लोगो को मिली जो ज्यादा से ज्यादा बार असफल हुए.
२ आपको शायद डर लगता है, कंपनी बंद हो गई तो?
लेकिन जरा सोचिये, आप आज जहाँ बैठे है, ५०० साल पहेले वहा जंगल था, और ५०० साल के बाद क्या होगा ये कोई नहीं जानता.
इस दुनिया में कोई भी भौतिक चीज शास्वत नहीं है.
इस डर का एक ही इलाज है, विश्वास, और वो ज्वाइन किये बिना नहीं आ सकता.
३ आपको शायद डर लगता है, मेरा बिज़नस नहीं चला तो?
लेकिन जरा सोचिये, आप जैसे नहीं चला तो? सोचते हो, वैसे सोचो अगर, चला तो?
और अगर नहीं भी चला तो, मेरे ख्याल से आपका आर्थिक नुकसान तो कुछ भी नहीं है, रही आपके सपनो की बात, तो वो आपकी खुदकी जिम्मेदारी है. आपके सपने आपका पडोसी कभी पूरा नहीं करेगा.
चौथा डर......चेन?......मेम्बर?......... अरे नहीं ये डर नहीं है, जो आपको ज्वाइन नहीं करने दे रहा, ये तो शायद आपको पता ही नहीं है, और लगभग सारे आम लोगो को इस बात का पता नहीं है,
की दुनिया में जितने भी लोग आमिर है, उन्होंने नेटवर्क तैयार किया है, बिना नेटवर्क के वो आमिर बन ही नहीं सकते थे.
आमिर बनना और बने रहेना बिना नेटवर्क के नहीं हो सकता.
जागो आम इन्सान जागो.
No comments:
Post a Comment