Monday, August 23, 2010

हे इंसान थोडा रुक और सोच......
हर इन्सान पैसे के पीछे पागल की तरह दौड़ रहा है. पैसे कमाने  के लिए अपनी पात्रता बढ़ा रहा है, ज्यादा से ज्यादा समय इन्वेस्ट कर रहा है, और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा रहा है.
 लेकिन सही मायने में इन्सान को पैसे कमाने की जरुरत नहीं है, समय कमाने की जरुरत है. अब आपके दिल में सवाल पैदा हगा की काम नहीं किया तो समय कमाया जा सकता है.
मै उस २४ घंटे की बात नहीं कर रहा, मै २४ घंटे के बाद का 1 मिनट कमाने की बात कर रहा हूँ.
हाँ दोस्तों हम सब के पास सिर्फ २४ घंटे है, लेकिन  दुनिया में जीन जीन लोगो ने २४ घंटे के बाद का १ मिनट कमाया उन्होंने लाखो घंटे कमाए और दुनियामे सिर्फ वोही लोग आमिर है.
इसका मतलब हमें अगर आमिर होना है, तो हमें पैसे नहीं, ज्यादा से ज्यादा टाइम कमाना होगा.
और खाली टाइम नहीं प्रोद्दक्टिव टाइम. जिसमे काम होता हो. और पैसे बनते हो.
तो आइये लोगो में इन्वेस्ट करके हम समय कमाने का काम आज से ही शुरू करते है.
जय आर सी एम् .
 

No comments:

Post a Comment